A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market Live: RBI Policy से शेयर बाजार को मिला भरोसा, Sensex 270 अंक और Nifty 70 अंक उछला

Stock Market Live: RBI Policy से शेयर बाजार को मिला भरोसा, Sensex 270 अंक और Nifty 70 अंक उछला

Stock Market Live: कल बैंक तथा ऊर्जा शेयरों में मुनाफावसूली से बीएसई सेंसेक्स 51.73 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।

Stock Market- India TV Paisa Image Source : FILE Stock Market

Stock Market Live: रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद से शेयर बाजार में जोरदार तेजी दिखाई दे रही है। गुरुवार को आई गिरावट के उलट आज बाजार हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 227.89 अंक की बढ़त के साथ 58526.69 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 64.35 अंक के लाभ के साथ 17446.35 अंक पर खुला। इस समय दोपहर 12.30 बजे सेंसेक्स 269 अंकों की तेजी के साथ 58568 अंकों पर, और निफ्टी 71 अंकों की तेजी के साथ 17453 पर ट्रेड कर रहा है। 

इससे पहले कल बैंक तथा ऊर्जा शेयरों में मुनाफावसूली से बीएसई सेंसेक्स 51.73 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक की शुक्रवार को जारी होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले निवेशकों ने भी सतर्क रुख अपनाया। उतार.चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 51.73 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58298.80 अंक पर बंद हुआ।

रुपया 78.94 प्रति डॉलर पर 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 46 पैसे की बढ़त के साथ 78.94 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले रुपये में मजबूती आई। शुरुआती कारोबार में रुपया 79.15 पर खुल और फिर बढ़त के साथ 78.94 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। बृहस्पतिवार को रुपया 25 पैसे के नुकसान के साथ 79.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिका मुद्रा की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.84 पर पहुंच गया।

 

Latest Business News