A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market: शेयर बाजार पर छाया ओमिक्रॉन का बुखार, सेंसेक्स 400 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 16,900 से नीचे

Stock Market: शेयर बाजार पर छाया ओमिक्रॉन का बुखार, सेंसेक्स 400 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 16,900 से नीचे

पिछले सत्र में सेंसेक्स 190.97 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,124.31 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 68.85 अंक या 0.40 प्रतिशत टूटकर 17,003.75 पर बंद हुआ।

<p>Stock Market: शेयर बाजार पर...- India TV Paisa Image Source : AP Stock Market: शेयर बाजार पर छाया ओमिक्रॉन का बुखार, सेंसेक्स 400 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 16,900 से नीचे

Highlights

  • ओमीक्रोन के चलते प्रतिबंधों की आशंका का निवेशकों की धारणा पर प्रतिकूल प्रभाव
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी
  • 30 शेयरों वाला सूचकांक 444.83 अंक या 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 56,679.48 पर

मुंबई। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के चलते प्रतिबंधों की आशंका का निवेशकों की धारणा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 400 अंक से अधिक की गिरावट हुई। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी देखी गई। 

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 444.83 अंक या 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 56,679.48 पर था। इसी तरह निफ्टी 128.40 अंक या 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 16,875.35 पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, मारुति और टाटा स्टील भी घाटे में थे। दूसरी ओर पावरग्रिड, एमएंडएम, डॉ रेड्डीज और एचडीएफसी लाभ हरे निशान में थे। 

पिछले सत्र में सेंसेक्स 190.97 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,124.31 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 68.85 अंक या 0.40 प्रतिशत टूटकर 17,003.75 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 715 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत बढ़कर 76.09 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। 

Latest Business News