भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार की गिरावट के बाद आज फिर तेजी देखने को मिल रही है। शेयर बाज़ार में जोरदार तेजी बनी हुई है, सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा चढ़ चुका है, वहीं निफ्टी में भी 250 अंकों की तेजी है। इससे पहले आज सुबह एशियाई बाजारों से मिल रहे सकारात्मक रुझानों के साथ भारतीय बाजारों हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स और निफ्टी के दिग्गज शेयर तेज कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 503.56 अंक चढ़कर 59,412.91 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 157.15 अंक बढ़कर 17,479.05 पर पहुंच गया। आज के कारोबार में सभी की नजरें अडानी समूह की कंपनियों पर हैं। गुरुवार को बाजार में आई 500 अंकों की गिरावट के बावजूद अडानी के सभी शेयर बढ़कर बंद हुए थे।
Image Source : filesensex top 30
सेंसेक्स में भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, आईटीसी, महिंद्र्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में थे। वहीं, सिर्फ एशियन पेंट्स के शेयर में सुस्ती देखी गई। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को 12,770.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसबीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत गिरकर 84.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रह गया।
गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए बाजार
बुधवार को 8 दिनों के बाद मिली बढ़त गुरुवार को फिर से साफ हो गई। गुरुवार को बाजार गिर कर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 501.73 अंक यानी 0.84 प्रतिशत प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,909.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 544.82 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 129 अंक यानी 0.74 प्रतिशत टूटकर 17,321.90 अंक पर बंद हुआ।
अमेरिकी एशियाई बाजार में भी तेजी
गुरुवार को अमेरिकी शेयरों में तेजी देखी गई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 341.73 अंक या 1.05 प्रतिशत बढ़कर 33,003.57 पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 में 29.96 अंक की तेजी देखी गई और यह 3,981.35 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 83.50 अंक बढ़कर 11,462.98 पर पहुंच गया। वहीं एशियाई बाजार भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। निक्केई 225 0.73 प्रतिशत और टॉपिक्स 0.52 प्रतिशत ऊपर था।ऑस्ट्रेलिया में, एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.30 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया में कोस्पी 0.22 प्रतिशत मजबूत हुआ।
Latest Business News