A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market: भारतीय शेयर बाजारों की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 266 अंक चढ़ा; निफ्टी 15,850 के स्तर से ऊपर

Stock Market: भारतीय शेयर बाजारों की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 266 अंक चढ़ा; निफ्टी 15,850 के स्तर से ऊपर

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे, क्योंकि उन्होंने बुधवार को एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार 851.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

<p>Stock market</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Stock market

Stock Market : विदेशी बाजारों से मिले जुले संकेतो के बीच भारतीय बाजार ने दो दिनों के बाद सकारात्मक शुरुआत की है। रिलायंस, मारुति और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में तेजी के बीच सेंसेक्स ने गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 266 अंक की तेजी के साथ वापसी की। 

शुरुआती सौदों में बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 266.59 अंक की बढ़त के साथ 53,293.56 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 70.6 अंक बढ़कर 15,869.70 पर पहुंच गया। बुधवार को सेंसेक्स 150.48 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 53,026.97 पर बंद हुआ था. निफ्टी 51.10 अंक या 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 15,799.10 पर बंद हुआ।

ये हैं आज के टॉप गेनर और लूजर 

सेंसेक्स में कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी इंडिया, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रहे। वहीं बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एमएंडएम और आईटीसी में गिरावट दर्ज की गई।

एशियाई बाजारों के हाल 

एशिया में टोक्यो और सियोल में बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई और हांगकांग मध्य सत्र सौदों के दौरान हरे रंग में थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.3 प्रतिशत बढ़कर USD 116.61 प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FPI की निकासी जारी 

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे, क्योंकि उन्होंने बुधवार को एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार 851.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
बाजार के जानकार विजयकुमार ने कहा कि निकट अवधि में बाजार की चाल जुलाई के दूसरे सप्ताह से अपेक्षित वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही के परिणामों से तेजी से प्रभावित होगी।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत 

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुरूआती कारोबार में 13 पैसे मजबूत होकर 78.90 प्रति डॉलर पर खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया ऊंचे में 78.90 और नीचे में 78.94 तक गया। पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड 79.03 के निचले स्तर पर बंद हुआ। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि रुपया आज 78.65 से 79.05 प्रति डॉलर के दायरे में रह सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘एशिया के अन्य देशों की मुद्राओं में मिला-जुला रुख रहा। हालांकि मुद्राओं पर दबाव बना रह सकता है। इसका कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व जेरोम पॉवेल का बयान है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने का जोखिम है, जिससे अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय नरमी आ सकती है।’’ 

Latest Business News