घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार को बढ़त के साथ ओपनिंग की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज सुबह मार्केट खुलने (9 बजकर 15 मिनट) पर 256 अंक उछलकर 65911.06 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी भी करीब 75 अंक उछलकर 19768.90 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। मनी कंट्रोल की खबर के मुचताबिक, मार्केट खुलते समय निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, अदानी एंटरप्राइजेज, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचडीएफसी बैंक प्रमुख लाभ में रहे, जबकि कोल इंडिया, ओएनजीसी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, सिप्ला और डिविस लैब्स घाटे में रहे।
प्री-ओपनिंग में कैसा रहा आज मार्केट
घरेलू शेयर बाजार ने प्री-ओपनिंग में तेजी के संकेत दिए। सुबह 9 बजे बीएसई सेंसेक्स 281.99 अंक की तेजी के साथ 65937.14 के लेवल पर ओपनिंग की लेकिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.25 अंक कमजोर खुला और 19656.75 के लेवल पर सुबह 9 बजे कारोबार करता दिखा।हाल के दिनों में मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव भरा ट्रेंड देखने को मिला है। आरबीआई के फैसले से बैंक स्टॉक्स को झटका लगा।
एशियाई मार्केट में कैसा है रुझान
एशियाई मार्केट में मिला-जुला कारोबार चल रहा है। मनी कंट्रोल के मुताबिक, गिफ्ट निफ्टी में बढ़त का रुझान है तो वहीं निक्केई में गिरावट का ट्रेंड देखा जा रहा है। कुल मिलाकर ग्लोबल मार्केट से संकेत मिले-जुले हैं। ताइवान का मार्केट 1.13 प्रतिशत ऊपर की तरफ कारोबार कर रहा है। हैंगसेंग भी 1.09 प्रतिशत की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। इसी तरह, शंघाई कम्पोजिट भी 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
20 नवबंर को मार्केट
बीते सत्र यानी 20 नवंबर को घरेलू शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 139.58 अंक लुढ़ककर 65655.15 के लेवल पर बंद हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.80 अंक टूटकर 19694 के लेवल पर बंद हुआ था।
अपडेट जारी है....
Latest Business News