A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market में गिरावट का सिलसिला थमा, सेंसेक्स 479 अंक चढ़ा

Stock Market में गिरावट का सिलसिला थमा, सेंसेक्स 479 अंक चढ़ा

Share Market में बुधवार को उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला।

Stock Market - India TV Paisa Image Source : PTI Stock Market

Highlights

  • बीएसई सेंसेक्स 478.59 अंक चढ़कर बंद हुआ
  • निफ्टी भी 140.05 अंक की वृद्धि के साथ 17,123 अंक पर बंद हुआ
  • रुपया बुधवार को 14 पैसे टूटकर 82.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

Stock Market में पिछले तीन कारोबारी सत्र से जारी गिरावट का सिलसिला बुधवार को थम गया और बीएसई सेंसेक्स 478.59 अंक चढ़कर बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में सकरात्मक रुख के बीच बैंकिंग, ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयर में लिवाली से बाजार में तेजी आई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 478.59 अंक यानी 0.84 प्रतिशत चढ़कर 57,625.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 540.32 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 140.05 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17,100 अंक का स्तर पार करते हुए 17,123.60 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की इन कंपनियों में रही तेजी

सेंसेक्स के तीस शेयरों में से पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज, भारती एयरटेल, टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नीचे आए। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहा जबकि जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में बंद हुआ। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख था। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.39 प्रतिशत चढ़कर 94.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर बिकवाली की। उन्होंने 4,612.67 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

रुपया 14 पैसे गिरकर 82.35 पर बंद

अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया बुधवार को 14 पैसे टूटकर 82.35 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और विदेशी निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी से रुपये की विनियम दर में गिरावट आई। इसके अलावा, निवेशकों के जोखिम लेने से बचने से भी रुपये में गिरावट देखी गई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.32 पर खुला और कारोबार के दौरान 82.15 के उच्चस्तर और 82.37 के निचले स्तर तक गया। अंत में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे गिरकर 82.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले, मंगलवार को रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरते हुए 19 पैसे की बढ़त लेकर 82.21 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसंधान विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘डॉलर सूचकांक के अनुरूप रुपया एक और दिन स्थिर रहा। इस सप्ताह अब तक रुपया सीमित दायरे में कारोबार किया और 82.32 के आस-पास बंद हुआ है।’’

उन्होंने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में मजबूती और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप ने बुधवार के कारोबार में रुपये का समर्थन किया। भविष्य में रुपया 82.10 से 82.80 प्रति डॉलर के दायरे में कारोबार कर सकता है। घरेलू स्तर पर मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले कारोबारियों ने सतर्क रुख अपनाया है। इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत गिरकर 113.21 पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.39 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 94.66 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसके अलावा, बीएसई सेंसेक्स 478.59 अंक या 0.84 प्रतिशत की मजबूती के साथ 57,625.91अंक पर पंहुचा गया तथा निफ्टी में भी 140.05 अंक की मजबूती आई।

Latest Business News