भारतीय शेयर बाजार (Share Market) गुरुवार को सपाट खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 71,022.10 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 0.26 फीसदी या 187 अंक की गिरावट के साथ 70,872 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान पर और 16 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.2 फीसदी या 42 अंक की गिरावट के साथ 21,411 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
इन शेयरों में दिखी गिरावट
शुरुआती कारोबार में निफ्टी पैक के शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर 26 शेयर लाल निशान पर और एक शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करता दिखाई दिया। निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी कोल इंडिया, बजाज-ऑटो, एनटीपीसी, एसबीआई और बीपीसीएल में देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक गिरावट टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, सिप्ला और एसबीआई लाइप के शेयर में देखने को मिली।
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक गिरावट निफ्टी आईटी में 1.23 फीसदी देखने को मिली। इसके अलावा, निफ्टी ऑटो में 0.18 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.15 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.50 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.65 फीसदी और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.40 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। इससे इतर सबसे अधिक तेजी निफ्टी रियल्टी में 1.05 फीसदी देखने को मिली। इसके अलावा, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.01 फीसदी,निफ्टी मेटल में 0.44 फीसदी और निफ्टी मीडिया में 0.43 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
क्रूड ऑयल में तेजी
कच्चे तेल की कीमतें गुरुवार को बढ़त के साथ ट्रेड करती दिखी हैं। क्रूड ऑयल डबल्यूटीआई 0.39 फीसदी या 0.29 डॉलर की तेजी के साथ 75.38 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, ब्रेंट ऑयल 0.30 फीसदी यै 0.24 डॉलर की तेजी के साथ 80.27 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा।
Latest Business News