Stock Market में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शानदार रिकवरी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 111.01 अंक टूटकर 52,907.93 और एनएसई निफ्टी 28.20 अंक की गिरावट के साथ 15,752.05 अंक पर बंद। वहीं, सुबह में बाजार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई थी। सेंसेक्स 399.69 अंक टूटकर 52,619.25 पर और निफ्टी 130.25 अंक की गिरावट के साथ 15,650 पर खुला था। उसके बाद बाजार में और गिरावट बढ़ी। एक समय सेंसेक्स 700 अंक से अधिक टूट गया था। निफ्टी ने भी अपना अहम सपोर्ट तोड़ते हुए 15,600 के नीचे आ गया था।
इन शेयरों के दम पर बाजार में लौटी रिकवरी
आज के कारोबार में आईटीसी, बजाज फाइनैंस, बजाज फिनसर्व, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और सिप्ला टॉप गेनर रहें। वहीं , ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, बजाज ऑटो और भारती एयरटेल टॉल लूजर रहें। अगर सेक्टोरियल इंडेक्स देखें तो ऑयल एंड गैस और ऑटो सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं। इसके अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान में बंद हुए हैं।
आरआईएल में 7.25 फीसदी की गिरावट
सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल, डीजल और विमान ईंधन (एटीएफ) पर निर्यात कर लगाया। साथ ही स्थानीय स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर होने वाले अप्रत्याशित लाभ पर भी कर लगाया है। सेंसेक्स में सबसे अधिक 7.25 फीसदी की गिरावट आरआईएल में हुई। इसके अलावा पावरग्रिड, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, मारुति, डॉ.रेड्डीज लैबोरेटरीज और आईसीआईसीआई बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर आईटीसी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, टीसीएस और एचडीएफसी बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।
बिकवाली के कारण बाजार को नुकसान
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, घरेलू बाजार से प्रतिकूल संकेतों के कारण रुपये में कमजोर रुख और तेल रिफाइनरियों में बिकवाली के कारण बाजार नुकसान में रहा। अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, सोल और शंघाई के बाजार गिरकर बंद हुए। दोपहर कारोबार में यूरोपीय शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.90 फीसदी उछलकर 111.1 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।
रुपया छह पैसे चढ़कर 79 रुपये प्रति डॉलर पर बंद
अमेरिकी डॉलर के मुकाबल आज रुपया मजबूती के साथ बंद हुआ। रुपया छह पैसे चढ़कर 79 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी कोषों की लगातार बिकवाली के चलते निवेशकों की धारणा कमजोर होने से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 5 पैसे की गिरावट के साथ 79.11 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला था। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट के साथ 79.06 रुपये प्रति डॉलर के नये ऐतिहासिक निचले स्तर पर बंद हुआ था।
Latest Business News