Stock Market में जोरदार बिकवाली के बीच बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 3.91 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज को उठाना पड़ा। समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस को सबसे अधिक नुकसान हुआ। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 1,01,026.4 करोड़ रुपये घटकर 11,30,372.45 करोड़ रुपये पर आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 84,352.76 करोड़ रुपये घटकर 17,51,686.52 करोड़ रुपये रह गई।
करीब 3000 अंकों की गिरावट सेंसेक्स में
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,943.02 अंक या 5.42 प्रतिशत नीचे आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 908.30 अंक या 5.61 प्रतिशत टूटा। वैश्विक स्तर पर केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी, विदेशी कोषों की निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल की वजह से बाजार में बिकवाली का सिलसिला पिछले कई सत्रों से लगातार जारी है। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 3,91,620.01 करोड़ रुपये नीचे घट गया।
इन्फोसिस और एचडीएफसी को भी भारी नुकसान
इन्फोसिस का मूल्यांकन 37,656.62 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,83,846.01 करोड़ रुपये और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का 34,787.49 करोड़ रुपये के घाटे के साथ 4,14,097.60 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 33,507.66 करोड़ रुपये घटकर 7,16,373.13 करोड़ रुपये और एचडीएफसी की 22,977.51 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 3,72,442.63 करोड़ रुपये रह गई। आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में 22,203.69 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,78,540.58 करोड़ रुपये पर आ गया।
HUL और SBI का पूंजीकरण भी घटा
हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का मूल्यांकन 20,535.43 करोड़ रुपये घटकर 4,96,351.15 करोड़ रुपये रह गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 18,563.19 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 3,93,575.37 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल की 16,009.26 करोड़ रुपये घटकर 3,53,604.18 करोड़ रुपये रह गई।
शीर्ष 10 में रिलायंस पहले स्थान पर कायम
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवीर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी तथा भारती एयरटेल का स्थान रहा।
Latest Business News