A
Hindi News पैसा बाजार हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 240 अंक उछलकर 62,800 के करीब बंद, M&M 4% से ज्यादा उछला

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 240 अंक उछलकर 62,800 के करीब बंद, M&M 4% से ज्यादा उछला

बीएसई सेंसेक्स 240.36 अंक उछलकर 62,787.47 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 50 59.75 अंक की तेजी के साथ 18,593.85अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार- India TV Paisa Image Source : PTI शेयर बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में अच्छी मजबूती देखने को मिली। बैंकिंग और ऑटो कंपनियों के शेयरों में खरीदारी लौटने से बीएसई सेंसेक्स 240.36 अंक उछलकर 62,787.47 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 50 59.75 अंक की तेजी के साथ 18,593.85अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.01% की तेजी दर्ज की गई है। इसके अलावा टाटा मोटर्स, रिलायंस, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा आदि के शेयरों में तेजी देखने को मिली। आपको बता दें कि अमेरिका समेत यूरोपीय बाजार में अच्छी तेजी आने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 367.98 अंक की तेजी के साथ खुला था। निफ्टी भी 75.35 अंक बढ़कर 18,609.50 पर खुला था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 658.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Image Source : Fileनिफ्टी 50

इन कंपनियों के शेयरों रही तेजी 

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। एक्सिस बैंक में भी 2.68 प्रतिशत की बढ़त रही। इसके अलावा टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा के शेयर भी चढ़कर बंद हुए। दूसरी तरफ एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजारों में दोपहर के सत्र में मिला-जुला रुख देखने को मिला। 

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे 

अमेरिकी बाजार पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। भारत के सेवा क्षेत्र की वृद्धि मई में हल्की गिरावट के बावजूद 61 अंक से ऊपर है। एक मासिक सर्वेक्षण में सोमवार को कहा गया कि मांग की अनुकूल स्थिति और नए ग्राहकों की मदद से यह हासिल हुई है। अप्रैल के मुकाबले मई में गतिविधियों में गिरावट के बावजूद सेवा उत्पादन में जुलाई, 2010 के बाद से दूसरी सबसे तेज वृद्धि हुई। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.92 प्रतिशत चढ़कर 77.59 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय बाजारों से निकासी की है। एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने शुक्रवार को 658.88 करोडड रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी।

Latest Business News