A
Hindi News पैसा बाजार Opening Bell: शेयर बाजार में गिरावट, बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स टूटे, यहां रही तेजी

Opening Bell: शेयर बाजार में गिरावट, बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स टूटे, यहां रही तेजी

निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.47 फीसदी या 106 अंक की गिरावट के साथ 22,781 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट एसबीआई लाइफ में 1.80 फीसदी देखी गई।

शेयर मार्केट न्यूज- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर मार्केट न्यूज

भारतीय शेयर बाजार आज बुधवार को गिरावट के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 75,170.45 अंक के अपने पिछले बंद के मुकाबले आज 74,826.94 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 0.35 फीसदी या 269 अंक की गिरावट के साथ 74,907 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 शेयर हरे निशान पर और 23 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.47 फीसदी या 106 अंक की गिरावट के साथ 22,781 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 7 शेयर हरे निशान पर और 43 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे।

इन शेयरों में दिखी गिरावट

निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट एसबीआई लाइफ में 1.80 फीसदी देखी गई। इसके अलावा बीपीसीएल में 1.75 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.61 फीसदी, एनटीपीसी में 1.25 फीसदी और इंडसइंड बैंक में 1.13 फीसदी देखी गई। इससे इतर सबसे अधिक तेजी भारती एयरटेल में 0.69 फीसदी, हिंडाल्को में 0.59 फीसदी, सनफार्मा में 0.37 फीसदी, आईटीसी में 0.36 फीसदी और कोटक बैंक में 0.31 फीसदी की तेजी देखने को मिली। 

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

शुरुआती कारोबार में अधिकतर सेक्टोरल सूचकांक लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। निफ्टी बैंक में 0.51 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.51 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशिल सर्विसेज में 0.60 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.30 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.36 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.08 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.63 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.06 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.25 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.40 फीसदी और निफ्टी हेल्थकेयर में 0.24 फीसदी की गिरावट दिखी। इससे इतर निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.20 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.50 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.45 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.24 फीसदी की तेजी दिखी।

Latest Business News