Stock Market में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स खुलते ही 300.33 अंक लुढ़कर 58,471.54 पर पहुंच गया है। निफ्टी में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 78.80 अंक टूटकर 17,411.90 अंक पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। इन्फोसिस, विप्रो, HCLTECH और TECHM में दो फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
तीन दिन सेंसेक्स में 1800 अंक की गिरावट
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 872.28 अंक यानी 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,773.87 अंक पर बंद हुआ। पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स करीब 1800 अंक टूट चुका है। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पूर्व अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी बोफा सिक्योरिटीज ने भारतीय शेयर बाजारों में निवेशकों के लिए आने वाले समय में और अधिक परेशानी की भविष्यवाणी की थी। बोफा का अनुमान है कि दिसंबर तक बेंचमार्क सूचकांक में 10 प्रतिशत का और करेक्शन आएगा। ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31 दिसंबर, 2022 तक 15,600 अंक पर रहेगा।
क्यों आ रही है बाजार में गिरावट
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन के नीतिगत दर को लेकर आक्रामक बयान के बाद डॉलर सूचकांक के मजबूत होने, चीन में संपत्ति बाजार में समस्या के बीच वैश्विक बाजारों में गिरावट आई है। इसका असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कड़ी मौद्रिक नीति रुख अपनाये जाने की आशंका और वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में नरमी को लेकर चिंता से बाजार में गिरावट आई है।
Latest Business News