A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market खुलते ही धड़ाम, Sensex 1,306 अंक टूटकर 57,527 पर पहुंचा, Nifty भी 17,200 के नीचे लुढ़का

Stock Market खुलते ही धड़ाम, Sensex 1,306 अंक टूटकर 57,527 पर पहुंचा, Nifty भी 17,200 के नीचे लुढ़का

Stock Market खुलते ही धड़ाम, Sensex 1,306 अंक टूटकर 57,527 पर पहुंचा, Nifty भी 17,200 के नीचे लुढ़का stock market crashed Sensex fell 1,306 points to 57,527, Nifty also fell below 17,200

Stock Market crash - India TV Paisa Image Source : FILE Stock Market crash

Highlights

  • शेयर बाजार में सुनामी, सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट
  • डॉलर के मुकाबले रुपया भी रिकॉर्ड नीचे खुला
  • अमेरिकी फेड प्रमुख द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि की खबर से टूटा बाजार

Stock Market खुलते ही धड़ाम हो गया है। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। चारों तरफ बिकवाली का जोर है। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयर बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बाजार में यह गिरावट अमेरिकी फेडरल प्रमुख जेरोम पॉवेल द्वारा आसमान छूती महंगाई को काबू करने के लिए मौद्रिक रुख उम्मीद से अधिक समय तक सख्त रखने की खबर से आया है। जेरोम पॉवेल के बयान के बाद Dow Jones में 1008.38 अंक (3.03%) की गिरावट शुक्रवार को आई थी। Nasdaq में 5.12 अंक (2.74%) की गिरावट हुई और यह 182.07 USD पर बंद हुआ था। आज भी अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। एशियाई बाजार में भी बड़ी गिरावट आई है। इससे भारतीय बाजार में बिकवाली का दबाव बना है।

Auto, बैंकिंग और आईटी शेयरों की पिटाई

आज के कारोबार में बैंकिंग, आईटी और Auto शेयरों की जबरदस्त पिटाई देखने को मिल रही है। मारुति, महिंद्रा, एसबीआई, आईसीआईसीआई, रिलायंस, विप्रो, इंफोसिस से लेकर तमाम शेयर दो फीसदी तक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, इंडिया विक्स 8 फीसदी से अधिक उछल गया है। यह बाजार में और बड़ा उतार-चढ़ाव आने के संकेत दे रहे हैं। निफ्टी इंडेक्स में शामिल काउंटर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे में छोटे निवेशक अभी बाजार से दूरी बनाकर रखें।

इस हफ्ते ये आंकड़े करेंगे बाजार को प्रभावित

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह घरेलू मोर्चे पर वैश्विक बाजारों के रुख का प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और वाहन बिक्री के आंकड़े भी महत्वपूर्ण रहेंगे। इसके साथ ही बाजार की दिशा कच्चे तेल की कीमतों, डॉलर सूचकांक और अमेरिका में बॉन्ड के प्रतिफल पर भी निर्भर करेगी।’’ विश्लेषकों ने कहा कि खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) के आंकड़े बृहस्पतिवार को आने हैं। इससे भी बाजार की धारणा प्रभावित होगी। रेलिगेयर ब्रोकिंग लि.के उपाध्यक्ष शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘यह सप्ताह कम कारोबारी सत्रों वाला होगा। चूंकि इस सप्ताह नए महीने की शुरुआत है, ऐसे में भागीदारों की निगाह वाहन बिक्री आंकड़ों पर भी रहेगी। सभी की निगाह वैश्विक बाजारों विशेषरूप से अमेरिकी बाजार के प्रदर्शन पर रहेगी।’’

Latest Business News