वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 610.37 अंक टूटकर 65,508.32 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 192.90 अंक लुढ़ककर 19,523.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 शेयरों में गिरावट और सिर्फ 5 में तेजी रही। टेकमहिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक 4 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली। एनएसई में भी 50 में से 42 शेयर लाल निशान में बंद हुए। सिर्फ 8 हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे।
आरआईएल, इन्फोसिस में बिकवाली
वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी रहने से बाजार नुकसान में रहा। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, आरआईएल, इन्फोसिस में बिकवाली से सेंसेक्स 610 अंक लुढ़का गया। इसके अलावा सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली आईटीसी के शेयरों में बिकवाली से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा को सबसे ज्यादा 4.59 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके अलावा एशियन पेंट्स, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और जेएसडब्ल्यू स्टील में प्रमुख रूप से गिरावट रही।
इन कंपनियों के स्टॉक में रही तेजी
इसके रुख के उलट लाभ में रहने वाले शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में जबकि जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। दक्षिण कोरिया में छुट्टी के कारण शेयर बाजार बंद रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.18 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 354.35 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
Latest Business News