Stock Market Crash : भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में ही जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 1130 अंक गिरकर 71,998.93 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1.10 फीसदी या 804 अंक की गिरावट के साथ 72,324 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। सेंसेक्स पैक के 30 शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान पर और 22 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.95 फीसदी या 208 अंक की गिरावट के साथ 21,823 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी पैक के शेयरों में 15 शेयर हरे निशान पर, 34 शेयर लाल निशान पर और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करता दिखा।
बैंकिंग शेयरों में सबसे अधिक गिरावट
शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट एचडीएफसी बैंक में 5.80 फीसदी, हिंडाल्को में 2.61 फीसदी, एक्सिस बैंक में 2.04 फीसदी, टाटा स्टील में 1.82 फीसदी और बजाज ऑटो में 1.77 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इससे इतर टीसीएस में 0.94 फीसदी, एलटीआई माइंडट्री में 0.79 फीसदी, रिलायंस में 0.72 फीसदी, इंफोसिस में 0.67 फीसदी और एचडीएफसी लाइफ में 0.62 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो निफ्टी बैंक में सबसे अधिक 2.41 फीसदी की गिरावट देखने को मिली, इससे यह सूचकांक 46,963 पर आ गया। इसके बाद निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 2,60 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/50 में 1.70 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.42 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.60 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.11 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 2.35 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.32 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.92 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.22 फीसदी और निफ्टी ऑटो में 0.82 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इससे इतर निफ्टी आईटी में 0.61 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.31 फीसदी और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.37 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
Latest Business News