भारती शेयर बाजार में गुरुवार को भी शानदार तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स लगातार 10वें दिन हरे निशान में बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 52.01 अंक की बढ़त के साथ 67,519 अंक पर और निफ्टी 33.10 अंक चढ़कर 20,103.10 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। आपको बता दें कि आज शुरुआती कारोबार में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई थी। आपको बता दें कि आज के कारोबार में सबसे अच्छी तेजी महिंद्रा के शेयरों में रही। महिंद्रा के शेयर 2.56 फीसदी चढ़कर 1576.20 रुपये पर बंद हुए। वहीं टूटने वाले में एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, बजाज फिसनसर्व, आईटीसी, एशियनपेंट आदि शामिल रहे।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हीटमैप
Image Source : BSEसेंसेक्स
इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा सर्वाधिक 2.56 प्रतिशत के लाभ में रहा। इसके अलावा टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और एलएंडटी में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और टाटा मोटर्स शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार में बुधवार को मिला-जुला रुख रहा। थोक मुद्रास्फीति में लगातार पांचवे माह अगस्त में गिरावट आई है और यह शून्य से 0.52 प्रतिशत नीचे रही। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.39 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,631.63 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
Latest Business News