A
Hindi News पैसा बाजार हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, आईटी, ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स में गिरावट

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, आईटी, ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स में गिरावट

सेंसेक्स में हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, पावर ग्रिड, टाइटन, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। ल में

शेयर बाजार- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में आज शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले सप्ताह रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद शुरू हुई मुनाफावसूली आज दूसरे दिन जारी है। आईटी, ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, मीडिया,मेटल और रियल्टी इंडेक्स में तेजी है। यानी इन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। 12 बजे तक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 101.20 अंकों की गिरावट के साथ 62,767.30 74 अंक पर था। व्यापक एनएसई निफ्टी 25.85 अंक गिरकर 18,670.25 अंक पर आ गया। 

इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट 

सेंसेक्स में हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, पावर ग्रिड, टाइटन, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, विप्रो और बजाज फाइनेंस में तेजी रही। अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार लाल निशान में थे, जबकि सोल में गिरावट हुई। सेंसेक्स शुक्रवार को 415.69 अंक या 0.66 प्रतिशत गिरकर 62,868.50 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 116.40 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,696.10 पर बंद हुआ। 

डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर 

विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया टूटकर 81.56 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी से रुपया प्रभावित हुआ, और उसकी बढ़त सीमित हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.26 पर खुला और पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे की बढ़त के साथ 81.25 के स्तर पर पहुंच गया। रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले सात पैसे की गिरावट के साथ 81.33 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.37 फीसदी गिरकर 104.15 पर आ गया। 

Latest Business News