मौजूदा हफ्ते में शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े शेयरों को छोड़ दें तो अन्य सभी समूहों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। इसके कारण घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट से उबरने में नाकाम रहे।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 303.35 अंक यानी 0.56 प्रतिशत फिसलकर 53,749.26 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 91.25 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की गिरावट में 16,033.90 अंक पर बंद हुआ।
हरे बाजार में चल रहा बाजार लाल पर बंद
बुधवार को शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार में लिवाली देखी गई जिससे शेयर बाजार हरे निशान में लौट आया लेकिन अपराह्न् से शुरू हुई बिकवाली कारोबार समाप्ति तक जारी रही, जिससे यह लाल निशान में बंद हुआ। बीएसई में बैंकिंग और वित्त के अलावा शेष सभी 18 समूहों के सूचकांक गिरावट में रहे। सर्वाधिक बिकवाली आईटी और रियल्टी समूह को झेलनी पड़ी।
इन शेयरों में नफा नुकसान
टीसीएस, विप्रो, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एमएंडएम के शेयर भी गिरावट में रहे। वहीं, दूसरी तरफ एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी के शेयर इस दौरान लाभ में रहे।
अमेरिका में सुस्ती की संभावना
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि विदेशी बाजारों से मिले मिलेजुले संकेतों का असर घरेलू बाजार पर भी रहा। निवेशक इस बात को लेकर आशंकित है कि अमेरिका की सख्त मौद्रिक नीति वहां आर्थिक सुस्ती ला सकती है। निफ्टी में सर्वाधिक गिरावट आईटी, मीडिया, दवा, पीएसयू बैंक और रियल्टी क्षेत्र में रही।
Latest Business News