शेयर बाजार ने फिर रचा इतिहास, Sensex 500 अंक की तेजी के साथ 66,000 के पार, Nifty भी 19,564 पर बंद
सेंसेक्स 502 अंकों की बढ़त के साथ 66,060.90 पर बंद हुआ। NSE निफ्टी की बात करें तो यह भी 150 अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए 19,564.50 पर बंद हुआ।
हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। दिग्गज आईटी कंपनियों के शानदार नतीजों के चलते सेंसेक्स निफ्टी जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर बंद हुआ वहीं निफ्टी में भी 150 अंकों से अधिक की तेजी दिखाई दी। शाम 3.30 बजे मार्केट क्लोजिंग के वक्त सेंसेक्स 502 अंकों की बढ़त के साथ 66,060.90 पर बंद हुआ। NSE निफ्टी की बात करें तो यह भी 150 अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए 19,564.50 पर बंद हुआ।
तेजी के साथ खुला था बाजार
शुक्रवार को सुबह शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 152.90 अंक की तेजी के साथ 65,711.79 अंक की तेजी कके साथ खुला वहीं एनएसई निफ्टी 50.00 अंक की मजबूती के साथ 19,463.75 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 24 शेयरों में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिल रही है। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों में खरीदारी आने से भी शेयर बाजारों को अपना तेजी का सिलसिला जारी रखने में मदद मिली है। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 358.91 अंक उछलकर 65,917.80 पर पहुंच गया। एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 106.65 अंक बढ़कर 19,520.40 पर पहुंच गया।
इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
सेंसेक्स के समूह में शामिल शेयरों में से एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक लाभ में रहे। दूसरी तरफ, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया को कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजारों में भी बृहस्पतिवार को तेजी का माहौल रहा था।
विदेशी निवेशकों की ओर से खरीदारी
शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने फिर से लिवाली का सिलसिला शुरू कर दिया और बृहस्पतिवार को उन्होंने 2,237.93 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत चढ़कर 81.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 66,064.21 अंक का सर्वोच्च स्तर छूने के बाद 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,558.89 पर बंद हुआ था। निफ्टी 0.15 फीसदी बढ़कर 19,413.75 पर रहा था।