Stock Market Closing: टूटा तेजी का दौर, अंतिम मिनटों की बिकवाली से लाल निशान में बंद हुआ Sensex, Nifty सपाट
मार्केट क्लोजिंग के वक्त सेंसेक्स करीब 33 अंकों की गिरावट के साथ 65446 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी गिरावट के बावजूद हरे निशान में रहा
शेयर बाजार (Stock Market) में आज दिन भर सुस्त कारोबार रहा। बीते एक हफ्ते से प्रचंड तेजी के साथ कारोबार कर रहा बाजार आज दिन भर सपाट कारोबार करता रहा। आखिर में बाजार बंद होते समय मार्केट में मुनाफा वसूली देखी गई। जिसके चलते सेंसेक्स (Sensex) 30 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहा। मार्केट क्लोजिंग के वक्त सेंसेक्स करीब 33 अंकों की गिरावट के साथ 65446 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी गिरावट के बावजूद हरे निशान में रहा और 9.5 अंकों की तेजी के साथ 19398 पर बंद हुआ।
ऑटो, एफएमसीजी और मीडिया प्रत्येक में एक प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। अन्य बैंकिंग और वित्तीय सूचकांकों में गिरावट के बावजूद पीएसयू बैंक भी हरे निशान में बंद हुआ। बजाज ऑटो और डिवीज़ लैब ने 5% की छलांग लगाई। हीरो मोटर्स, मारुति सुजुकी और एचडीएफसी लाइफ अन्य प्रमुख लाभ में रहे।
आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 11 में गिरावट रही। सेंसेक्स में गिरावट दर्ज करने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी के शेयर सबसे ज्यादा तेजी से उछले, कंपनी के शेयर करीब 3 प्रतिशत चढ़ गए। मारुति के अलावा इंडसइंड, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान लीवर, आईटीसी के शेयर करीब 2 प्रतिशत चढ़े। वहीं एचडीएफसी का शेयर 3 प्रतिशत गिर गया। इसके अलावा एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, विप्रो, टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
ये रहा बाजार का खलनायक
वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी लि.में गिरावट से बाजार में तेजी की रफ्तार पर अंकुश लगा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 33.01 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,446.04 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ज्यादातर समय सेंसेक्स में गिरावट रही और एक समय यह 222.56 अंक तक टूट गया था।
आज हुई थी बाजार की सपाट शुरुआत
आज बाजार में सपाट शुरुआत देखने को मिली है। सेंसेक्स 70 अंकों की उछाल के साथ 65,549 पर तथा निफ्टी 10 अंक मजबूत होकर 19,399 पर चला गया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बाजार में जारी तेजी ने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। बीते 5 दिन में निवेशकों की संपत्ति 7.90 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 274 अंक उछलकर 65,479.05 अंक के अपने नए शिखर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 467.92 अंक तक चढ़कर 65,672.97 अंक पर पहुंच गया था। शेयर बाजार में पिछले पांच दिनों की तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 7,90,235.84 करोड़ रुपये बढ़कर रिकॉर्ड 2,98,57,649.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार मूल्यांकन बढ़ा
शेयर बाजार में सूचीबद्ध देश की शीर्ष 10 कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 1.88 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। इस दौरान एचडीएफसी बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में सबसे अधिक तेजी हुई। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,739.19 अंक या 2.76 फीसदी उछला। सेंसेक्स शुक्रवार को 803.14 अंक या 1.26 प्रतिशत उछलकर अपने उच्चतम स्तर 64,718.56 पर बंद हुआ। बाजार में आई इस तेजी के चलते शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 1,88,050.82 करोड़ रुपये बढ़ गया। शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन सबसे अधिक रहा। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इंफोसिस, एचडीएफसी, एसबीआई और भारती एयरटेल रहे।