A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market Closing: शेयर मार्केट की शानदार वापसी, सेंसेक्स 1534 पॉइंट की बढ़त के साथ 54326 पर बंद, निफ्टी 456 अंक उछला

Stock Market Closing: शेयर मार्केट की शानदार वापसी, सेंसेक्स 1534 पॉइंट की बढ़त के साथ 54326 पर बंद, निफ्टी 456 अंक उछला

टाटा स्टील, SBI, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, विप्रो और एलएंडटी 1.-7% की बढ़त के साथ सेंसेक्स के सभी शेयर तेजी में रहे।

<p>Share Market</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Share Market

गुरुवार को आई बड़ी गिरावट के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार ने दमदार वापसी की है। हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते शानदार बढ़त के साथ बंद हुए। शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 1534.16 अंक या 2.91% ऊपर 54,326.39 पर और निफ्टी 456.75 अंक या 2.89% ऊपर 16,266.15 पर बंद हुआ। दूसरी ओर भारतीय रुपया पिछले कारोबारी दिन 77.72 के मुकाबले 18 पैसे की तेजी के साथ करीब 77.54 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इन शेयरों ने दिया मुनाफा 

टाटा स्टील, SBI, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, विप्रो और एलएंडटी 1.-7% की बढ़त के साथ सेंसेक्स के सभी शेयर तेजी में रहे। आज के टॉप गेनर की बात करें तो डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले इंडिया और टाटा मोटर्स निफ्टी में लिस्ट पर टॉप में रहे। वहीं दूसरी ओर श्री सीमेंट्स और यूपीएल में सबसे ज्यादा गिरावट दिखाई दी। मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, PSU बैंक और रियल्टी इंडेक्स में सभी सेक्टोरल इंडेक्स 3-4% की तेजी के साथ बंद हुए। 

सभी 11 सेक्टर में बढ़त

निफ्टी के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त रही। मीडिया और मेटल सेक्टर में 4% से ज्यादा की बढ़त रही। वहीं फार्मा और रियल्टी में 3% से ज्यादा की बढ़त रही। जबकि बैंक, FMCG और IT इंडेक्स, फाइनेंशियल सर्विस, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक 1% ज्यादा की बढ़त रही।

एशियाई बाजारों में बढ़त

इस बीच, हांगकांग, शंघाई, सियोल और टोक्यो में एशियाई बाजार हरे रंग में बंद हुए। यूरोप में इक्विटी एक्सचेंज भी दोपहर के सत्र में महत्वपूर्ण बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिका के शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 111.9 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को शुद्ध 4,899.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। 

Latest Business News