शेयर बाजार में एक और 'ब्लैक फ्राइडे', रिकॉर्ड छूने के बाद भरभरा के गिरा मार्केट, सेंसेक्स 500 अंक टूटा
आज के कारोबार के अंत में BSE सेंसेक्स 505.19 अंक गिरकर 65,280.45 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में NSE निफ्टी भी 165.50 अंक गिरकर 19,331.80 पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में शुक्रवार का दिन एक और ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ। रिकॉर्ड तेजी दर्ज करने के बाद शेयर बाजार में आज अचानक जमकर बिकवाली हुई और हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स 500 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 4 शेयर हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहे। दूसरी ओर आज सुबह 19500 का स्तर पार करने वाले निफ्टी भी तेजी से टूटा और 165 अंक गिरकर बंद हुआ।
आज के कारोबार के अंत में BSE सेंसेक्स 505.19 अंक गिरकर 65,280.45 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में NSE निफ्टी भी 165.50 अंक गिरकर 19,331.80 पर बंद हुआ। इंट्राडे में BSE Sensex ने 65,898 और Nifty 19,523 का स्तर छुआ, जोकि अबतक का सर्वोच्च स्तर है। शेयर बाजार की गिरावट में बैंकिंग शेयर सबसे आगे हैं। NSE पर बैंक निफ्टी 1% टूट गया है।
आज सुबह सपाट खुले थे बाजार
शुक्रवार को वित्तीय और आईटी शेयरों में मुनाफावसूली होने से मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद लगभग स्थिर स्तर पर कारोबार कर रहे थे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 294 अंक गिरकर 65,785.64 के निचले स्तर तक पहुंच गया। हालांकि थोड़ी ही देर में इसने अपनी कमजोरी पर काबू पा लिया और 17.79 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,767.85 पर कारोबार कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 1.25 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 19,498.55 पर मौजूद था। शुरुआती कारोबार में यह 19,499.55 और 19,421.60 के दायरे में रहा।
रुपया आठ पैसे गिरकर 82.68 पर
घरेलू शेयर बाजारों के सुस्त रुख और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे गिरकर 82.68 के भाव पर आ गया। हालांकि विदेशी पूंजी का प्रवाह बने रहने से रुपये को समर्थन मिला हुआ है और इसने गिरावट को थामने का काम किया। अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.68 के भाव पर खुला जो पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे की कमजोरी का दर्शाता है। बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.60 के भाव पर बंद हुआ था।