A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स ने 118 अंकों का लगाया गोता निफ्टी 22,200 पर, ये स्टॉक धड़ाम

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स ने 118 अंकों का लगाया गोता निफ्टी 22,200 पर, ये स्टॉक धड़ाम

30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 16 शेयर नुकसान में रहे, जिनमें एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 2 प्रतिशत तक की गिरावट रही।

 बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.60 प्रतिशत ऊपर चढ़ा।- India TV Paisa Image Source : FILE बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.60 प्रतिशत ऊपर चढ़ा।

घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई शेयर बाजार का इंडेक्स सेंसेक्स 118 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,987.03 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 17 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,200.55 पर बंद हुआ। मार्केट में आज एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित चुनिंदा दिग्गज शेयरों को नुकसान उठाना पड़ा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.60 प्रतिशत ऊपर और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.96 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ।

इन शेयरों में हुई हलचल

खबर के मुताबिक, निफ्टी मेटल इंडेक्स ने रिकॉर्ड लेवल भी टच किया। इसके अलावा, कंज्यूमर गुड्स, पावर स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली। साथ ही कारोबार के दौरान तेल, गैस और रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखी गई। भारतीय मुद्रा की बात करें तो आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे मजबूत होकर 83.50 के लेवल पर बंद हुआ।

निफ्टी बैंक में 0.36 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.33 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। लाइवमिंट के मुताबिक, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.42 प्रतिशत की तेजी जरूर देखने को मिली। निफ्टी रियल्टी में भी 1.02 प्रतिशत की अच्छी बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी एफएमसीजी (0.91 प्रतिशत की गिरावट) और ऑटो (0.50 प्रतिशत की गिरावट) सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे।

कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के लगभग 402 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 404.3 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसका श्रेय मिड और स्मॉल-कैप सेगमेंट में बढ़त को जाता है। इस प्रकार, निवेशक एक दिन में 2 लाख करोड़ से ज्यादा के मालिक हो गए। निफ्टी 50 सूचकांक में बढ़त के साथ बंद होने वाले 23 शेयरों में कोल इंडिया (4.19 प्रतिशत ऊपर), सिप्ला (3.55 प्रतिशत ऊपर) और बीपीपीसीएल (3.42 प्रतिशत ऊपर) के शेयर शीर्ष लाभ में रहे।

Latest Business News