A
Hindi News पैसा बाजार बजट से पहले लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, Wipro और Reliance में बड़ी गिरावट

बजट से पहले लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, Wipro और Reliance में बड़ी गिरावट

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी ऑटो में 1.13 फीसदी, निफ्टी बैंक में 0.12 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.22 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.12 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.98 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.25 फीसदी दर्ज हुई।

शेयर मार्केट न्यूज- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर मार्केट न्यूज

भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.13 फीसदी या 102 अंक की गिरावट के साथ 80,502 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान पर और 16 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.09 फीसदी या 21 अंक की गिरावट के साथ 24,509 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर और 22 शेयर लाल निशान पर थे।

इन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट

निफ्टी पैक के शेयरों में आज सबसे अधिक गिरावट विप्रो में 9.31 फीसदी, रिलायंस में 3.42 फीसदी, कोटक बैंक में 3.25 फीसदी, आईटीसी में 1.74 फीसदी और एसबीआई लाइफ में 1.74 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक तेजी ग्रेसिम में 2.58 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 2.41 फीसदी, एनटीपीसी में 2.22 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 2.16 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.03 फीसदी दर्ज हुई।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो आज सबसे अधिक तेजी निफ्टी ऑटो में 1.13 फीसदी, निफ्टी बैंक में 0.12 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.22 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.12 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.98 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.25 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.11 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर में 1.01 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.36 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.03 फीसदी दर्ज हुई। इससे इतर निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.58 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.48 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.71 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.43 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.41 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

Latest Business News