A
Hindi News पैसा बाजार शेयर मार्केट में छह दिनों बाद हरियाली, सेंसेक्स 635 प्वाइंट उछलकर हुआ बंद, निफ्टी फिर 19000 के पार

शेयर मार्केट में छह दिनों बाद हरियाली, सेंसेक्स 635 प्वाइंट उछलकर हुआ बंद, निफ्टी फिर 19000 के पार

खुलते ही शेयर मार्केट में आज ऑटो, कैपिटल गुड्स, आईटी, पावर और रियल्टी में बढ़त के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

बीते गुरुवार को शेयर मार्केट में जोरदार गिरावट आई थी।- India TV Paisa Image Source : PIXABAY बीते गुरुवार को शेयर मार्केट में जोरदार गिरावट आई थी।

घरेलू शेयर बाजार (stock market) ने शुक्रवार को लगातार छह दिनों की गिरावट का सामना करने के बाद आखिरकार वापसी कर गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) दिनभर के कारोबार के बाद आखिर में 634.65 प्वॉइंट की उछाल के साथ 63782.80 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी भी 190 अंक मजबूत होकर आखिर में 19,047.25 के लेवल पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में निवेशकों ने आज खरीदारी की। मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एसबीआई और अदानी इंटरप्राइजेज टॉप गेनर बने हुए हैं। वहीं डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, यूपीएल, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स मैड्रिड का टॉप लूजर रहा। सरकारी बैंकों के शेयर सहित ऑटो, फाइनेंशियल सेक्टर, मीडिया, आईटी और रियल्टी सेक्टर्स में तेजी देखी गई।

बीते सत्र में 900 प्वॉइंट टूटा था सेंसेक्स
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स बीते सत्र यानी गुरुवार को 900.91 अंक या 1.41 प्रतिशत गिरकर 63,148.15 के लेवल पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 264.90 अंक या 1.39 प्रतिशत गिरकर 18, 857. 25 अंक पर बंद हुआ था।

 

Latest Business News