सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार (stock market) तेजी के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स (sensex) शुक्रवार को 320.09 अंक उछलकर 65828.41 अंक के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 114.75 अंक की मजबूती के साथ आखिर में 19638.30 के लेवल पर बंद हुआ। आज के कारोबार में आईटी स्टॉक्स को छोड़कर बीएसई के सभी सेक्टर तेजी के साथ बंद हुए हैं। मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, निवेशकों ने आज फार्मा, मेटल और पीएसई स्टॉक में जमकर खरीदारी की।
मार्केट की ओपनिंग हरे निशान में हुई थी
घरेलू शेयर मार्केट (stock market) ने शुक्रवार को मजबूत शुरुआत की थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex)मार्केट खुलने पर 197 अंक मजबूत होकर 65705 के लेवल पर कारोबार करता दिखा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी मार्केट ओपनिंग के समय करीब 62 अंक उछलकर 19585 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। शेयर बाजार (Share Market) ने इससे पहले के सत्र यानी गुरुवार को भी मजबूत शुरुआत की थी।
इन स्टॉक्स में हुई ये हलचल
शेयर मार्केट (stock market) में कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाले स्टॉक्स में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और टाटा मोटर्स शामिल रहे तो वहीं, अदानी एंटरप्राइजेज, एलटीआईमाइंडट्री, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और इंफोसिस जैसे स्टॉक्स सबसे बड़े लूजर्स के तौर पर देखे गए। आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी चढ़ा।
Latest Business News