A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में दो दिन की जोरदार तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 126 अंक टूटकर 61 हजार के नीचे खुला

शेयर बाजार में दो दिन की जोरदार तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 126 अंक टूटकर 61 हजार के नीचे खुला

शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, आईटी और Auto के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 50 में से 29 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

शेयर बाजार- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर बाजार

शेयर बाजार में पिछले दो दिन से जारी जोरदार तेजी पर ब्रेक लग गया है। वीकली एक्सपायरी के दिन आज गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 126.30 अंक टूटकर 60,919.44 पर खुला है। एनएसई निफ्टी में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 42.55 अंक टूटकर 18,122.80 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल 30 में से सिर्फ 7 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, आईटी और Auto के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 50 में से 29 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। आज वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में सेंसेक्स में करीब 1000 अंकों की तेजी आई थी। बाजार के जानकारों का कहना है कि बजट तक बाजार में उठा-पटक जारी रहने की आशंका है। 

निफ्टी की शुरुआती चाल 

Image Source : Fileनिफ्टी

बाजार में लौटी थी अच्छी तेजी

घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार और बुधवार को लगातार दो दिन तेजी रही थी। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 390 अंक की बढ़त के साथ 61,045. 74 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 112.05 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,165.35 अंक पर बंद हुआ था। इससे पहले मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार तेजी आई और बीएसई सेंसेक्स 562.75 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,655.72 अंक पर बंद हुआ था।

इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट 

सेंसेक्स में कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक में बढ़त हुई। अन्य एशियाई बाजारों में टोक्यो और हांगकांग के शेयर बाजारों में गिरावट हुई, जबकि सोल और शंघाई के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 319.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Latest Business News