A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार का शानदार बाउंस बैक, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 16,800 के पार

शेयर बाजार का शानदार बाउंस बैक, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 16,800 के पार

पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,189.73 अंक या 2.90 प्रतिशत गिरकर 55,822.01 पर, और निफ्टी 371 अंक या 2.18 प्रतिशत गिरकर 16,614.20 पर बंद हुआ था।

<p>शेयर बाजार का शानदार...- India TV Paisa Image Source : AP शेयर बाजार का शानदार बाउंस बैक, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 16,800 के पार 

Highlights

  • सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 600 अंक से अधिक चढ़ गया
  • सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त एचसीएल टेक में हुई
  • पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,189.73 अंक गिरकर 55,822.01 पर बंद हुआ

मुंबई। सोमवार की भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार ने शानदार बाउंस बैक किया है। एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 600 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 635.96 अंक या 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 56,457.97 पर था। इसी तरह निफ्टी 187.05 अंक या 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 16,801.25 पर पहुंच गया। 

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त एचसीएल टेक में हुई। इसके अलावा टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, विप्रो, एनटीपीसी और टाइटन भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर सिर्फ एक्सिस बैंक लाल निशान में था। पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,189.73 अंक या 2.90 प्रतिशत गिरकर 55,822.01 पर, और निफ्टी 371 अंक या 2.18 प्रतिशत गिरकर 16,614.20 पर बंद हुआ था। 

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 3,565.36 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत बढ़कर 72.09 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।

Latest Business News