1000 अंक उछला सेंसेक्स, अडानी के सभी शेयरों में तेजी, रिलायंस का शेयर रिकॉर्ड हाई पर
Share Market News : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में तेजी दिखी है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 452 अंक की तेजी के साथ ट्रेड करता दिखा। वहीं, निफ्टी में 110 अंक की तेजी दिखाई दी।
Share Market News : सोमवार दोपहर भारतीय शेयर बाजार में भारी तेजी देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स 1.37 फीसदी या 970 अंक की तेजी के साथ 71,671 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.44 फीसदी या 306 अंक की बढ़त के साथ 21,659 पर ट्रेड करता दिखा। निफ्टी-50 में से सबसे अधिक तेजी ओएनजीसी, अडानी एंटरप्राइजेज, रिलायंस, कोल इंडिया और सनफार्मा के शेयर में देखने को मिला। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने आज रिकॉर्ड हाई लेवल बनाया है।
बढ़त के साथ खुला था बाजार
भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 268 अंक की बढ़त लेकर 70,968.10 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 0.64 फीसदी या 452 अंक की तेजी के साथ 71,184 पर ट्रेड करता दिखाई दिया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 0.52 फीसदी या 110 अंक की तेजी के साथ 21,463 पर ट्रेड करता दिखाई दिया था। निफ्टी बैंक 364 अंक की तेजी के साथ 45,230 पर कारोबार कर रहा था।
इन शेयरों में दिखी तेजी
शुरुआती कारोबार में निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान पर और 13 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी ओएनजीसी, अडानी एंटरप्राइजेज, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी बैंक और सनफार्मा में देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक गिरावट सिप्ला, डॉ रेड्डी, बजाज-ऑटो, बीपीसीएल और आईटीसी के शेयर में देखने को मिली।
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे। सबसे अधिक तेजी निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.38 फीसदी देखने को मिली। इसके अलावा, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.21 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.10 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 1.24 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.15 फीसदी और निफ्टी बैंक में 1.02 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं, निफ्टी मेटल में 0.56 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.62 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.55 फीसदी और निफ्टी हेल्थकेयर में 0.33 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
अडानी के सभी शेयरों में तेजी
शुरुआती कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 4.35 फीसदी की उछाल के साथ 3020.35 पर ट्रेड करता दिखा। अडानी पोर्ट्स का शेयर 2.74 फीसदी की बढ़त के साथ 1178 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। अडानी पावर का शेयर 3.41 फीसदी के उछाल के साथ 561 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। अडानी एनर्जी का शेयर 5.63 फीसदी उछलकर 1120 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। अडानी ग्रीन का शेयर 3.40 फीसदी उछलकर 1721 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। अडानी टोटल का शेयर 3.47 फीसदी बढ़कर 1038 पर ट्रेड करता दिखा। अडानी विल्मर का शेयर 2.34 फीसदी बढ़कर 359.30 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया।