Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में बीते हफ्ते की गिराव्ट के बाद अब रिकवरी का दौर जारी है। विदेशी बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बीच बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 438 अंक की छलांग के साथ मंगलवार को इक्विटी सूचकांकों की मजबूत शुरुआत की । अभी सेंसेक्स करीब 1000 अंक की बढ़त के साथ 52,612.65 पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी 300 अंक चढ़कर 15,658.90 पर है।
बीएसई बेंचमार्क सोमवार को 237.42 अंक या 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,597.84 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 56.65 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 15,350.15 पर बंद हुआ।
इन शेयरों में मिला फायदा और घाटा
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो आज टाइटन, डॉ रेड्डीज, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक और एनटीपीसी शुरुआती सौदों में प्रमुख लाभ में रहे। दूसरी ओर, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
एशियाई बाजार भी हरे निशान पर
एशिया के अन्य बाजारों में की बात करें तो चीन, जापान, सिंगापुर जैसे कारोबारी देशों के सूचकांक आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। मध्य सत्र तक हांगकांग, शंघाई, टोक्यो और सियोल के बाजार हरे रंग में थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को छुट्टी के चलते बंद रहे।
कच्चा तेल फिर 115 डॉलर के पार
कच्चे तेल की कीमतों में फिलहाल मंदी के संकेत नहीं मिल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.96 प्रतिशत उछलकर 115.20 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। दूसरी ओर विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) की बिकवाली का दौर जारी है। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 1,217.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Latest Business News