A
Hindi News पैसा बाजार 22 रुपये वाले हर शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड देगी ये कंपनी, जानें कब है रिकॉर्ड डेट

22 रुपये वाले हर शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड देगी ये कंपनी, जानें कब है रिकॉर्ड डेट

साउदर्न गैस ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए मंगलवार, 17 सितंबर को रिकॉर्ड डेट फिक्स की है। यानी मंगलवार, 17 सितंबर को ही कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

हर शेयर पर मिलेगा 50 रुपये का डिविडेंड- India TV Paisa Image Source : FREEPIK हर शेयर पर मिलेगा 50 रुपये का डिविडेंड

शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले निवेशकों को इन दिनों डिविडेंड से जुड़ी लगातार अच्छी खबरें मिल रही है। स्टॉक मार्केट में लिस्ट कंपनियां अपने शेयरहोल्डरों को डिविडेंड का तोहफा दे रही हैं। इन दिनों रोजाना किसी न किसी कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने शेयरहोल्डरों को 5-10 रुपये का नहीं बल्कि पूरे 50 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है। जी हां, साउदर्न गैस (Southern Gas) अपने शेयरहोल्डरों को प्रत्येक शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है।

22.68 रुपये वाले हर शेयर पर मिलेगा 50 रुपये का डिविडेंड

कंपनी का शेयर सिर्फ 22.68 रुपये का है और कंपनी अपने 22.68 रुपये वाले हर शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड देगी। बताते चलें कि कंपनी ने 2 सितंबर की एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि साउदर्न गैस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शेयरहोल्डरों को 100 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 50 प्रतिशत का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

17 सितंबर को फिक्स किया गया रिकॉर्ड डेट

साउदर्न गैस ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए मंगलवार, 17 सितंबर को रिकॉर्ड डेट फिक्स की है। यानी मंगलवार, 17 सितंबर को ही कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। बताते चलें कि इससे पहले भी कंपनी ने अपने शेयरहोल्डरों को भारी-भरकम डिविडेंड दिया है। साउदर्न गैस ने इससे पहले सितंबर, 2023 में 50 रुपये, सितंबर 2022 में 50 रुपये, सितंबर 2021 में 50 रुपये और सितंबर 2020 में 40 रुपये का डिविडेंड दिया था।

शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट

शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि, कंपनी के शेयरों में आज 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा। साउदर्न गैस के शेयर आज 1.08 रुपये की बढ़त के साथ 22.68 रुपये के भाव पर बंद हुए। बताते चलें कि कंपनी के शेयरों में आज हुई इस हलचल के बाद ये भाव इसका नया 52 Week Low बन गया है। कंपनी के शेयरों का 52 Week High 71.60 रुपये है।

Latest Business News