A
Hindi News पैसा बाजार बाजार हुआ लाल लेकिन अडानी की कंपनियों में हरियाली, चार कंपनियों पर लगा अपर सर्किट

बाजार हुआ लाल लेकिन अडानी की कंपनियों में हरियाली, चार कंपनियों पर लगा अपर सर्किट

अडानी समूह की अन्य कंपनियों की बात करें तो अडानी विल्मर का शेयर 2.89 प्रतिशत बढ़कर 474.50 रुपये पर बंद हुआ और एनडीटीवी 1.40 प्रतिशत बढ़कर 245.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

GautamAdani- India TV Paisa Image Source : FILE GautamAdani

इक्विटी बाजारों में कमजोरी के बीच अडानी समूह की कंपनियों का प्रचंड प्रदर्शन जारी है। समूह की दस सूचीबद्ध इकाइयों में से छह कंपनियों के शेयर गुरुवार को हरे निशान में बंद हुए। अडानी समूह की 4 कंपनियों में अपर सर्किट लगा है। अडानी पावर का शेयर बीएसई पर 196.05 रुपये, अदानी ट्रांसमिशन 860.85 रुपये, अदानी ग्रीन एनर्जी 650.55 रुपये और अदानी टोटल गैस 904.95 रुपये पर बंद हुआ। सत्र के दौरान, इन कंपनियों के शेयरों में से प्रत्येक ने एक्सचेंज पर अपने अपर प्राइस बैंड को हिट करने के लिए 5 प्रतिशत की छलांग लगाई।

अडानी समूह की अन्य कंपनियों की बात करें तो अडानी विल्मर का शेयर 2.89 प्रतिशत बढ़कर 474.50 रुपये पर बंद हुआ और एनडीटीवी 1.40 प्रतिशत बढ़कर 245.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। हालाँकि, अडानी समूह की चार कंपनियों ने छह दिनों की रैली खत्म हो गई। फर्म की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का स्टॉक 4.24 प्रतिशत गिरकर 1,953.10 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन घटकर 2.22 लाख करोड़ रुपये रह गया।

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ) 2.18 प्रतिशत गिरकर 697.20 रुपये पर बंद हुआ, ACC 1.45 प्रतिशत गिरकर 1,860.15 रुपये पर बंद हुआ और अंबुजा सीमेंट्स 1.99 प्रतिशत गिरकर बीएसई पर 384.25 रुपये पर बंद हुआ। स्टॉक्सबॉक्स के शोध प्रमुख मनीष चौधरी ने कहा, "अडानी समूह के शेयरों (अंबुजा, एसीसी और एनडीटीवी सहित) ने 1 मार्च से आज तक लगभग 1.6 लाख करोड़ रुपये या उनके संयुक्त बाजार पूंजीकरण का लगभग 22 प्रतिशत वसूल किया है।"

Latest Business News