A
Hindi News पैसा बाजार Silver Price Today: चांदी चहकी, कीमतों में आई तेजी, जानें प्रति किलोग्राम का ताजा भाव

Silver Price Today: चांदी चहकी, कीमतों में आई तेजी, जानें प्रति किलोग्राम का ताजा भाव

विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा ताजा सौदे किए जाने से चांदी की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1. 03 प्रतिशत बढ़कर 31. 28 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

एशियाई बाजार के घंटों में चांदी भी 1. 89 प्रतिशत बढ़कर 32. 19 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।- India TV Paisa Image Source : FREEPIK एशियाई बाजार के घंटों में चांदी भी 1. 89 प्रतिशत बढ़कर 32. 19 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को चांदी 350 रुपये बढ़कर 93,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में मार्च डिलीवरी के लिए चांदी के अनुबंध 738 रुपये या 0.8 प्रतिशत बढ़कर 93,186 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए। एशियाई बाजार के घंटों में चांदी भी 1. 89 प्रतिशत बढ़कर 32. 19 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। उन्होंने कहा कि बाजार प्रतिभागियों का ध्यान बुधवार को जारी होने वाले अमेरिकी सीपीआई डेटा पर चला गया, जो बुलियन कीमतों के प्रक्षेपवक्र पर अधिक संकेत प्रदान करेगा।

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

पार्टिसिपेंट्स द्वारा अपने दांव बढ़ाए जाने से सोमवार को कारोबार शुरू होने पर चांदी की कीमत 562 रुपये बढ़कर 93,010 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मार्च डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंधों की कीमत 562 रुपये बढ़कर 93,010 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जिसमें 24,877 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा ताजा सौदे किए जाने से चांदी की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1. 03 प्रतिशत बढ़कर 31. 28 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

साल 2023 में चांदी की मांग

एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में चांदी की मांग 2.6 हजार मीट्रिक टन से अधिक थी। भारतीय घरों में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न सामान अक्सर चांदी से बने होते हैं। इनमें जटिल रूप से डिजाइन किए गए दीये भी शामिल हैं। एक अनुमान के मुताबिक, वर्ष 2024 में चांदी के आभूषण और चांदी के बर्तन दोनों में 5% की वृद्धि होने का अनुमान है। जानकार बताते हैं कि आने वाले महीनों में भारत का भौतिक चांदी आयात बढ़ेगा। यह वित्तीय वर्ष के आखिर तक करीब 6,500-7,000 टन तक पहुंच जाएगा।

ग्लोबल लेवल पर, 2000 के दशक की शुरुआत से चांदी की कीमतों में वृद्धि हुई क्योंकि चीन और भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं ने अपनी खपत बढ़ा दी। भारत में ही 2010 और 2013 के बीच कीमत कई गुना बढ़ गई।

Latest Business News