A
Hindi News पैसा बाजार चांदी की कीमत में भारी गिरावट, सोने की भी बदली चाल, जानें आज क्या रहा करेंट भाव

चांदी की कीमत में भारी गिरावट, सोने की भी बदली चाल, जानें आज क्या रहा करेंट भाव

पिछले कारोबारी सत्र में शनिवार को सोना 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 237 रुपये की तेजी के साथ 70,026 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

आभूषण विक्रेताओं की मांग जोरदार बढ़ी।- India TV Paisa Image Source : FILE आभूषण विक्रेताओं की मांग जोरदार बढ़ी।

चांदी की कीमत में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। आभूषण विक्रेताओं की मांग बढ़ने के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों के कमजोर उठाव के कारण चांदी में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और इसकी कीमत 1,300 रुपये लुढ़ककर 84,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इसका पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इसके अलावा, सोने का भाव 250 रुपये चढ़कर 72,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में शनिवार को सोना 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

99. 5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव

खबर के मुताबिक, अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि 99. 5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 250 रुपये बढ़कर 72,450 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इसका पिछला बंद भाव 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना पिछले बंद से 8. 70 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,461.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि कॉमेक्स में उतार-चढ़ाव भरा सत्र रहा, जिसमें तेज गिरावट आई, लेकिन बाद में इसमें सुधार हुआ, क्योंकि व्यापारियों ने भारी स्टॉक बिकवाली और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव का अनुमान लगाया।

एमसीएक्स पर भाव

न्यूयॉर्क में चांदी भी गिरावट के साथ 27.47 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का वायदा भाव 309 रुपये या 0. 44 प्रतिशत गिरकर 69,480 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोने का सबसे अधिक कारोबार वाला अक्टूबर अनुबंध 69,453 रुपये प्रति 10 ग्राम के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा, एमसीएक्स पर सितंबर माह में डिलिवरी वाले चांदी का अनुबंध 2,719 रुपये या 3.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,774 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।

वायदा कारोबार में सोने का भाव

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 237 रुपये की तेजी के साथ 70,026 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 237 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 70,026 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 19,248 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई।

Latest Business News