A
Hindi News पैसा बाजार Shree Tirupati Balajee IPO में बोली लगाने का इस दिन तक मौका, जानें जीएमपी और पूरी डिटेल

Shree Tirupati Balajee IPO में बोली लगाने का इस दिन तक मौका, जानें जीएमपी और पूरी डिटेल

कंपनी के इस ऑफर का लक्ष्य ₹169.65 करोड़ जुटाना है, जो नए शेयरों और बिक्री के लिए प्रस्ताव (ओएफएस) का मिश्रण है। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बुक बिल्ड इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

पब्लिक ऑफर से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹50.89 करोड़ जुटाए हैं।- India TV Paisa Image Source : FILE पब्लिक ऑफर से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹50.89 करोड़ जुटाए हैं।

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बोली के लिए ओपन है। आप 9 सितंबर 2024 तक इसमें बोली लगा सकते हैं। बल्क कंटेनर निर्माता कंपनी ने श्री तिरुपति बालाजी IPO का मूल्य बैंड ₹78 से ₹83 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। कंपनी के इस शुरुआती ऑफर का लक्ष्य ₹169.65 करोड़ जुटाना है, जो नए शेयरों और बिक्री के लिए प्रस्ताव (ओएफएस) का मिश्रण है। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, पब्लिक ऑफर से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹50.89 करोड़ जुटाए हैं।

जान लें लेटेस्ट जीएमपी

खबर के मुताबिक, श्री तिरुपति बालाजी के आईपीओ सब्सक्रिप्शन ओपनिंग डेट पर, श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में काफी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। शेयर बाजार पर्यवेक्षकों के मुताबिक, श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹26 प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। बोलीदाता कई लॉट में आवेदन कर सकते हैं। एक लॉट में कंपनी के 180 शेयर होते हैं।

अब तक कितना हुआ सब्सक्राइब

5 सितंबर को बोली के पहले दिन के बाद, आईपीओ को 6.36 गुना सब्सक्राइब किया गया था। खुदरा भाग को 7.93 गुना बुक किया गया था, एनआईआई खंड को 5.25 गुना सब्सक्राइब किया गया था, और प्रारंभिक प्रस्ताव का क्यूआईबी हिस्सा 4.46 गुना बुक किया गया था। इस आईपीओ में शेयर अलॉटमेंट की सबसे संभावित तारीख 10 सितंबर 2024 है। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बुक बिल्ड इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

आईपीओ का मैनेजर

पीएनबी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज लिमिटेड और यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड को श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का प्रमुख प्रबंधक (मैनेजर) नियुक्त किया गया है। सार्वजनिक निर्गम को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है। शेयर सूचीबद्ध होने की सबसे संभावित तारीख 12 सितंबर 2024 है।

Latest Business News