Sensex and Nifty News: शेयर बाजार में आज निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सुबह से ही ग्रीन में कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 232 अंक मजबूत होकर 65,953 पर तथा निफ्टी 80 अंक चढ़कर 19,597 पर पहुंच गया है।
Image Source : BSESensex
सुबह की बात करें तो हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। तब बीएसई सेंसेक्स 123.95 अंक उछलकर 65,845.20 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 50.50 अंक की तेजी के साथ 19,567.50 अंक पर पहुंच गया। आज के कारोबार में पेटीएम के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।
इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
सेंसेक्स के शेयरों मेंमहिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर नेस्ले, टाटा स्टील, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और बजाज फाइनेंस में गिरावट देखी गई। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत गिरावट के साथ 86.19 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 556.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Latest Business News