गुरुवार को आई जबरदस्त गिरावट के बाद आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार कुछ गिरावट के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 253 अंक गिरकर 82,244 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर लाल निशान पर और 12 शेयर हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.27 फीसदी या 68.20 अंक गिरकर 25,181पर ट्रेड करता दिखाई दिया। बीते सत्र में गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 1769.19 अंकों की गिरावट के साथ 82,497.10 अंकों पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी-50 546.80 अंकों की गिरावट के साथ 25,250.10 अंकों पर बंद हुआ था। इससे भारतीय बाजार अपने रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे आ गए हैं।
इन शेयरों में दिखी गिरावट
निफ्टी पैक के शेयरों की बात करें, तो सबसे अधिक गिरावट बीपीसीएल में 2.51 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 2.34 फीसदी, ट्रेंट में 2.08 फीसदी, एशियन पेंट में 1.51 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प में 1.22 फीसदी दिखी। इससे इतर ओएनजीसी में 1.39 फीसदी, टीसीएस में 0.79 फीसदी, विप्रो में 0.68 फीसदी, एचसीएल टेक में 0.62 फीसदी और आईटीसी में 0.55 फीसदी की तेजी दिखी।
रियल्टी सेक्टर सबसे अधिक टूटा
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो निफ्टी रियल्टी में सबसे अधिक 2.40 फीसदी की गिरावट देखी गई है। इसके अलावा, निफ्टी बैंक में 0.23 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.50 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.43 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.34 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.85 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.96 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.62 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.19 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.29 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.66 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.53 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.86 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.978 फीसदी की गिरावट दिखाई दी। इससे इतर सिर्फ निफ्टी आईटी में 0.37 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
Latest Business News