Share Market Today: आज शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। सेंसेक्स 234 अंकों की तेजी के साथ 61,963 पर तथा निफ्टी 109 अंकों की तेजी के साथ 19,246 पर पहुंच कर बंद हुआ है। बता दें कि भारतीय शेयर बाजार लाल से हरे निशान में लौटा आया है। बीएसई सेंसेक्स 217.42 अंक की तेजी के साथ 61,947.10 अंक पर कारोबार शुरू किया। वहीं एनएससी निफ्टी 78.20 अंक की मजबूती के साथ 18,281.60 अंक पर कारोबार करते हुए आगे बढ़ा।
निवेशकों ने बनाया 2 लाख करोड़
शेयर बाजार के ग्रीन सिग्नल ने निवेशकों को 2 लाख करोड़ से अधिक की कमाई करा दी है। बीएसई की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते जब शुक्रवार को बाजार बंद हुआ था तब से लेकर आज जब बाजार बंद हुआ है तो बाजार का कुल मार्केट कैप 2,09,511 करोड़ रुपया बढ़ गया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी की ओर से अडाणी ग्रुप को राहत मिलने के बाद ग्रुप कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल है। अडाणी ग्रुप के 10 कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहें हैं। अडाणी इंटरप्राइजेट में 3 फीसदी से अधिक तो अडाणी ट्रांशमिशन में करीब 5 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है।
Latest Business News