Share Market की सुस्त शुरुआत, Sensex 138 टूट कर रहा कारोबार, Nifty 17,500 के नीचे
Share Market: निफ्टी 34.55 अंक लुढ़कर 17,490.55 अंक पर कारोबार कर रहा है।
Share Market की आज सुस्त शुरुआत हुई है। एक दिन छुट्टी के बाद आज बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 138 टूट कर 58,714.52 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी एक बार गिरकर 17,500 के नीचे पहुंच गया है। निफ्टी 34.55 अंक लुढ़कर 17,490.55 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में आईटीसी, Sunpharma, Nestleind, Bhartiartl, Hindunilvr, Powergrid, Drreddy और Relianceमें तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, Sbin, Bajajfinsv, Hdfc और Hdfcbank में गिरावट देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स 465 अंक चढ़कर हुआ था बंद
सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 465 अंक से अधिक चढ़कर चार महीने के उच्चस्तर पर बंद हुआ था। वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख के साथ एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि. तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आई थी।तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 465.14 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,853.07 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 127.60 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,525.10 अंक पर बंद हुआ।
विदेशी निवेशकों की खरीदारी लौटने से आई थी तेजी
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध प्रमुख (खुदरा) श्रीकांत चौहान ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) फिर से घरेलू शेयर बाजार में निवेश करना शुरू कर दिया है। इससे बाजार को गति मिल रही है। पिछले कुछ महीने से एफआईआई लगातार शुद्ध रूप से बिकवाल बने हुए थे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘मुख्य रूप से विदेशी संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली और कच्चे तेल के दाम में नरमी से बाजार में तेजी रही।