Share Market में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी, Sensex 1000 अंक फिसलकर 60,000 के नीचे पहुंचा
Share Market में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट का सिलसिला कायम रहा और बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 711 अंक टूटकर 60,000 से नीचे आ गया है।
Share Market में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट का सिलसिला कायम रहा और बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 711 अंक टूटकर 60,000 से नीचे आ गया है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका के बीच सूचना प्रौद्योगिकी और दवा कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया है। कल सेंसेक्स 59,934 अंक पर बंद हुआ था। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में से सिर्फ दो शेयर ही मजबूती में दिख रहे हैं बाकि के 28 शेयरों की हालत खराब है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 161.3 अंक की गिरावट के साथ 17,716.10 अंक पर कारोबार कर रहा था।
इन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली
सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और एक्सिस बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ इंडस्लैंड और सन फार्मा लाभ में हैं। एशिया के अन्य बाजारों में कल जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुए। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली से वैश्विक बाजारों की सकारात्मक प्रवृत्ति को दरकिनार करते हुए घरेलू बाजारों ने अपने शुरुआती लाभ को गंवा दिया। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप ने बेहतर प्रदर्शन किया।’’ इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत गिरकर 94.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,397.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
रुपया 21 पैसे की गिरावट के साथ 79.73 प्रति डॉलर पर
घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख और डॉलर के मजबूत होने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को रुपया 21 पैसे की गिरावट के साथ 79.73 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 79.53 पर खुला। दिन के कारोबार में यह 79.44 और 79.73 के दायरे में घूमने के बाद अंत में डॉलर के मुकाबले 21 पैसे की गिरावट के साथ 79.73 पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 79.52 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत गिरकर 109.56 रह गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.96 प्रतिशत घटकर 93.20 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 412.96 अंक की गिरावट के साथ 59,934.01 अंक पर बंद हुआ।