A
Hindi News पैसा बाजार बैंकिंग शेयरों में तेजी से 600 अंक चढ़ा मार्केट, निफ्टी 22,000 पार, इन स्टॉक्स में रही मंदी

बैंकिंग शेयरों में तेजी से 600 अंक चढ़ा मार्केट, निफ्टी 22,000 पार, इन स्टॉक्स में रही मंदी

सबसे अधिक तेजी निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.31 फीसदी और निफ्टी बैंक में 1.07 फीसदी देखने को मिली।

शेयर मार्केट न्यूज- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर मार्केट न्यूज

भारतीय शेयर बाजार आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुला था। इजराइल द्वारा ईरान पर मिसाइल हमला करने से शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन धीरे-धीरे बाजार ने इस गिरावट की भरपाई की और बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 0.83 फीसदी या 599.34 अंक की बढ़त के साथ 73,088 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर और 10 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.61 फीसदी या 134.70 अंक की बढ़त के साथ 22,130.55 पर बंद हुआ।

इन शेयरों में रही तेजी

निफ्टी पैक के शेयरों में शुक्रवार को सबसे अधिक तेजी बजाज फाइनेंस में 3 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.84 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 2.52 फीसदी, मारुति में 2.45 फीसदी और जेएसडबल्यू स्टील में 2.36 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट बजाज ऑटो में 2.53 फीसदी,  एचसीएल टेक में 1.28 फीसदी, डिविस लैब में 1.18 फीसदी, टीसीएस में 1.13 फीसदी और नेस्ले इंडिया में 1.11 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.31 फीसदी, निफ्टी बैंक में 1.07 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.41 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.44 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.96 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.11 फीसदी और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.49 फीसदी की तेजी दिखी। इससे इतर निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.02 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.22 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.40 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.70 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.29 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.65 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 1.02 फीसदी और निफ्टी आईटी में 0.39 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

Latest Business News