A
Hindi News पैसा बाजार Share Market दहाड़ा: सेंसेक्स 1,138 अंक उछला, निफ्टी 15,600 के पार, निवेशकों की दौलत 6 लाख करोड़ बढ़ी

Share Market दहाड़ा: सेंसेक्स 1,138 अंक उछला, निफ्टी 15,600 के पार, निवेशकों की दौलत 6 लाख करोड़ बढ़ी

शेयर बाजार में जोरदार तेजी लौटने से आज निवेशकों की संपत्ति करीब 6 लाख करोड़ बढ़ गई है।

<p>Share Market </p>- India TV Paisa Image Source : FILE Share Market 

Highlights

  • शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी में 2% का उछाल
  • हरे निशान में सभी सेक्टर कारोबार कर रहें
  • ग्‍लोबल मार्केट में आई तेजी का असर भारतीय बाजार पर

Share Market में लंबे समय के बाद जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 1,138.66 अंक उछलकर 52,736.50 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 331.20 अंक की तेजी के साथ 15,681.35 अंक पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 29 में तेजी देखने को मिल रही है। सिर्फ नेस्ले के शेयर हल्की गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बाजर ने बॉटम बना लिया है। यानी आगे भी बाजार में तेजी जारी रहने की पूरी उम्मीद है। 

निवेशकों की दौलत करीब 6 लाख करोड़ बढ़ी 

शेयर बाजार में जोरदार तेजी लौटने से आज निवेशकों की संपत्ति करीब 6 लाख करोड़ बढ़ गई है। दरअसल, सोमवार को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण 2,34,86,923.67 करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर 2,40,36,788.66 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इस तरह निवेशकों की दौलत में करीब 6 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। 

आज उछलकर खुला था बाजार 

अन्य एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख का अनुसरण करते हुए प्रमुख बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी मंगलवार को शुरुआती कारोबार में उछलकर खुला था। सेंसेक्स 438.48 अंक की बढ़त के साथ 52,036.32 पर और निफ्टी 139.35 अंक चढ़कर 15,489.50 पर खुला था। उसके बाद बाजार में लगातार मजबूती देखने को मिली है। सेंसेक्स में टाइटन, डॉ रेड्डीज, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। 

Latest Business News