A
Hindi News पैसा बाजार Share Market में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 578 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत

Share Market में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 578 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत

Share Market: एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे।

Share Market - India TV Paisa Image Source : FILE Share Market

Highlights

  • तेजी के साथ 59,719.74 अंक पर बंद हुआ Sensex
  • 17,816.25 अंक पर बंद हुआ NSE Nifty
  • रुपया सात पैसे चढ़कर 79.74 प्रति डॉलर पर बंद

Share Market में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 578 अंक से अधिक के लाभ के साथ बंद हुआ। अमेरिकी तथा एशियाई बाजारों में चौतरफा लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। कारोबारियों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से भी तेजी को गति मिली। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 578. 51 अंक यानी 0.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,719.74 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 964.56 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 194 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,816.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 297.05 अंक तक चढ़ गया था।

इन कंपनियों के शेयरों में रही तेजी

सेंसेक्स के तीस शेयरों में से सन फार्मा, डॉ.रेड्डीज, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में नेस्ले इंडिया, पावरग्रिड, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार सोमवार को लाभ में थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत चढ़कर 92.45 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 312.31 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

रुपया सात पैसे चढ़कर 79.74 प्रति डॉलर पर बंद

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर निर्णय से पहले मंगलवार को रुपया सात पैसे की बढ़त के साथ 79.74 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.70 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 79.58 के दिन के उच्चस्तर तक गया। इसने 79.77 प्रति डॉलर का निचला स्तर भी छुआ। अंत में रुपया सात पैसे की बढ़त के साथ 79.74 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया 79.81 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 109.87 पर पहुंच गया। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुद्रा और सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा, ‘‘स्थानीय शेयर बाजारों में मजबूती के बावजूद रुपये ने सीमित दायरे में लाभ दर्ज किया। एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक के नतीजे से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव सीमित था।’ सोमैया ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि रुपया 79.40 से 80.05 प्रति डॉलर के दायरे में कारोबार करेगा।’

Latest Business News