A
Hindi News पैसा बाजार घरेलू शेयर बाजार ने की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स उछला, निफ्टी 25,000 के ऊपर, ये स्टॉक्स चमके

घरेलू शेयर बाजार ने की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स उछला, निफ्टी 25,000 के ऊपर, ये स्टॉक्स चमके

एनएसई ने 07 अक्टूबर 2024 को एफएंडओ बैन लिस्ट में जीएनएफसी, बंधन बैंक, बिड़लासॉफ्ट, ग्रेन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस और आरबीएल बैंक को शामिल किया है।

बैंक निफ्टी इंडेक्स 81.15 अंक की बढ़त के साथ 51,543.20 पर खुले।- India TV Paisa Image Source : FILE बैंक निफ्टी इंडेक्स 81.15 अंक की बढ़त के साथ 51,543.20 पर खुले।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 50 आज 69.50 अंक की बढ़त के साथ 25,084.10 पर खुला, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 238.83 अंक की बढ़त के साथ 81,927.29 पर पहुंच गया। ज्यादातर सूचकांक मिश्रित दायरे में खुले। इसके अलावा, बैंक निफ्टी इंडेक्स 81.15 अंक की बढ़त के साथ 51,543.20 पर खुले। एनएसई निफ्टी 50 सूचकांक पर एचसीएल टेक, आईटीसी, ट्रेंट, विप्रो और हीरो मोटोकॉर्प टॉप गेनर के तौर पर उभरे तो वहीं टाइटन कंपनी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी और मारुति सुजुकी इंडिया टॉप लूजर के तौर पर कारोबार करते दिखे। सेक्टर के हिसाब से देखें तो कैपिटल गुड्स, पावर, मेटल, टेलीकॉम, मीडिया में 1-1 फीसदी की गिरावट है, जबकि बैंक और आईटी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है।

क्रूड ऑयल और निवेशकों का रुझान

सोमवार सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.36% की गिरावट के साथ 74.11 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.47% की गिरावट के साथ 77.66 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं। एनएसई पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 4 अक्टूबर 2024 को 9,896.95 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 8,905.08 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।

एशिया-प्रशांत बाजारों में तेजी

सीएनबीसी की खबर के मुताबिक, एशिया-प्रशांत बाजारों में सोमवार को सबसे अधिक तेजी दिखी। इसकी अगुआई जापान के निक्केई 225 ने की। निवेशकों की निगाहें इस क्षेत्र में केंद्रीय बैंक के फैसलों पर टिकी हैं, जो करीब 2% चढ़े। निक्केई में बढ़त वित्तीय और उपभोक्ता चक्रीय शेयरों के कारण हुई, जिसमें मिजुहो फाइनेंशियल ग्रुप और मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप जैसे नाम इंडेक्स पर सबसे ज्यादा बढ़त हासिल करने वाले शेयरों में शामिल रहे।

ये स्टॉक्स हैं खबरों में

एनएसई पर हिताची एनर्जी के शेयर में तेजी देखी गई। कंपनी ने भारत में स्थायी ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए क्षमता, पोर्टफोलियो और प्रतिभा आधार का विस्तार करने में ₹2,000 करोड़ का निवेश करेगी। आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स बोर्ड 9 अक्टूबर को अपनी बैठक में कई मुद्दों पर विचार करेगा। एनएसई पर शेयर 1.36% की गिरावट के साथ 58.88 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को मणिपुर के इंफाल स्थित सेंट्रल जीएसटी डिवीजन से जीएसटी ऑर्डर मिला। कंपनी का शेयर 0.95% बढ़कर ₹715.55 पर पहुंच गया।

Latest Business News