Share Market Opening 21st August, 2024: बुधवार को हफ्ते के तीसरे दिन भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुले। बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 135.61 अंकों की गिरावट के साथ 80,667.25 अंकों पर खुला। तो वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50 भी 49.95 अंकों की गिरावट के साथ 24,648.90 अंकों पर खुला। सुबह 9.30 बजे बाजार खुलने के समय सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि बाकी के 13 कंपनियों के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं, निफ्टी 50 की 50 में से 38 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ खुले तो बाकी के 12 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ खुले।
अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
आज शुरुआती कारोबार के दौरान अडाणी पोर्ट्स के शेयर सबसे ज्यादा 0.84 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे। इसके अलावा भारती एयरटेल 0.72 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.58 प्रतिशत, सनफार्मा 0.53 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट के स्टॉक्स ने सबसे ज्यादा 1.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेडिंग शुरू की। इसके अलावा जेएसडब्लू स्टील 0.74 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.67 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.65 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ बिजनेस कर रहे थे।
सेंसेक्स 378 और निफ्टी 126 अंकों की बढ़त के साथ हुए थे बंद
बताते चलें कि मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए थे। बीएसई सेंसेक्स 378.18 अंकों की बढ़त के साथ 80,802.86 अंकों पर बंद हुआ था। तो वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50 भी 126.20 अंकों की तेजी के साथ 24,698.85 अंकों पर बंद हुआ था। मंगलवार को सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए थे जबकि बाकी के 5 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए थे।
मंगलवार को इन शेयरों में देखने को मिली थी बड़ी बढ़त
मंगलवार को बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे ज्यादा 3.25 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए थे। इसके अलावा इंडसइंड बैंक के शेयर 2.51 प्रतिशत, टेक महिंद्रा के शेयर 2.12 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस के शेयर 1.57 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 1.34 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुए थे। वहीं दूसरी ओर, भारती एयरटेल के शेयर सबसे ज्यादा 1.37 प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा आईटीसी 0.46 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.27 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.10 प्रतिशत और जेएसडब्लू स्टील 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए थे।
Latest Business News