Share Market Open: आज वीकली एक्सपायरी है। कल शेयर बाजार ने उछाल के साथ कारोबार बंद किया था। सेंसेक्स आज नुकसान में कारोबार शुरू किया है। 118 अंक की गिरावट के साथ 66,979 पर सेंसेक्स बिजनेस कर रहा है। यही हाल निफ्टी का भी है। वह 32 अंक कमजोर होकर 19,800 पर कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार की तूफानी रफ्तार के चलते कल सेंसेक्स ने पहली बार 67000 अंकों के पार का आंकड़ा टच किया है। सेंसेक्स ने एक हफ्ते के भीतर 1000 अंकों की छलांग मारते हुए 66000 से 67000 का सफर एक झटके में पूरा कर लिया है। सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी ताबड़तोड़ तेजी जारी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कल 19,833.15 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है।
30 में से 20 शेयर हरे निशान पर बंद
सेंसेक्स की बात करें तो आज इसके 30 में से 20 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी एनटीपीसी के शेयरों में थी, यह शेयर 2.86 प्रतिशत चढ़ गया। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक, बजाज फिनसर्व, एसबीआई और सनफार्मा के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। वहीं टीसीएस का शेयर सबसे ज्यादा लुढ़क गया। इसके अलावा भारती एयरटेल, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हुई।
आज इन कंपनियों पर रहेगी नजर
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JSFL) आज यानि 20 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) से अलग होने जा रही है, जिसे डिमर्जर कहा जाता है। आरआईएल ने 8 जुलाई को बीएसई फाइलिंग में घोषणा की थी कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के नियोजित डिमर्जर को मंजूरी दे दी है। इसने इसके लिए 20 जुलाई, 2023 की तारीख मुकम्मल की गई थी। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई पीठ ने 28 जून को अपने आदेश में (5 जुलाई को NCLT की वेबसाइट पर अपलोड) ने डीमर्जर को मंजूरी दे दी थी। अब बारी डीमर्जर को अंजाम देने की है।
Latest Business News