दिवाली के दिन लाल निशान में खुला शेयर मार्केट, सेंसेक्स 136 अंक टूटकर 79,805 अंक पर खुला, इन स्टॉक्स में गिरावट
आपको बता दें कि आज मंथली एक्सपायरी के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है। इसलिए ट्रेड सावधानी से करें।
दिवाली के दिन स्टॉक मार्केट लाल निशान में खुला है। बीएसई 136.22 अंक गिरकर 79,805.96 अंक पर खुला है। वहीं, एनएसई निफ्टी 33.85 अंकों की गिरावट के साथ 24,307.00 अंक पर ट्रेड कर रहा है। आपको बता दें कि आज मंथली एक्सपायरी के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है। इसलिए ट्रेड सावधानी से करें। अगर गिरावट वाले स्टॉक की बात करें तो KOTAKBANK, TATASTEEL, M&M, NESTLEIND, ADANIPORTS, TATAMOTORS, BHARTIARTL और एसबीआई में गिरावट है।
इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, मारुति सुजुकी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। वहीं लार्सन एंड टुब्रो के शेयर ने पांच प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई है। बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी का उच्च आय के कारण जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,395 करोड़ रुपये रहा है। सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।
विदेशी निवेशकों ने की बड़ी बिकवाली
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को पूंजी बाजारों में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने 4,613.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 घाटे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.90 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ था
आपको बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ था। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच बैंक और वित्तीय शेयरों में बिकवाली से बाजार टूटकर बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 426.85 अंक यानी 0.53 प्रतिशत टूटकर 79,942.18 अंक पर बंद हुआ था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 126 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,340.85 अंक पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, विदेशी निवेशकों की बिकवाली नरम होने और घरेलू शेयरों के मूल्यांकन में कुछ सुधार घरेलू बाजार के लिए सकारात्मक संकेत हैं।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, निकट भविष्य में बाजार दो कारकों सकारात्मक और नकारत्मक से प्रभावित होगा। सकारात्मक बात एफआईआई की बिकवाली में तेजी से आ रही कमी है और यह मंगलवार को यह 548 करोड़ रुपये रही। यह संकेत है कि ‘भारत में बेचो और चीन में खरीदो’ का जो रुख था, वह समाप्त होने जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) और खुदरा निवेशकों की लिवाली जारी रहने तथा एफआईआई की बिकवाली नरम होने से निकट भविष्य में बाजार को गति मिलने की उम्मीद है। बाजार पर त्योहारों का भी सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है।