A
Hindi News पैसा बाजार Share Market ऑल टाइम हाई पर खुला, सेंसेक्स पहली बार 80,000 के पार, निफ्टी ने भी तोड़ा रिकॉर्ड

Share Market ऑल टाइम हाई पर खुला, सेंसेक्स पहली बार 80,000 के पार, निफ्टी ने भी तोड़ा रिकॉर्ड

निफ्टी पर एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी लाइफ, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और टाटा कंज्यूमर प्रमुख लाभ में रहे, जबकि सन फार्मा, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा और इंफोसिस नुकसान में रहे।

गिफ्ट निफ्टी 83 अंक बढ़कर 24,328 पर कारोबार कर रहा था।- India TV Paisa Image Source : FILE गिफ्ट निफ्टी 83 अंक बढ़कर 24,328 पर कारोबार कर रहा था।

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार को अब तक की नई फ्रेश ऑलटाइम हाई पर खुला। सेंसेक्स पहली बार 80,000 के पार चला गया। निफ्टी ने भी रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स अपनी निरंतर तेजी को जारी रखते हुए, आज सुबह के कारोबार में नए ऐतिहासिक मील के पत्थर हासिल किए। निफ्टी 50 ने 24,292 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छूते हुए 24,300 के स्तर को छू लिया। सेंसेक्स 572 अंक चढ़कर 80,013 पर खुला। इसी तरह, निफ्टी भी 168 अंक चढ़कर 24,291 पर खुला। बैंक निफ्टी 704 अंक खुलकर 52,872 पर खुला। देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक ने भी सुर्खियां बटोरीं।

इन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल

कारोबार के दौरान एनएसई निफ्टी पर एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी लाइफ, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और टाटा कंज्यूमर प्रमुख लाभ में रहे, जबकि सन फार्मा, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा और इंफोसिस नुकसान में रहे। डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें बुधवार सुबह 0.37% बढ़कर 83.12 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.35% बढ़कर 86.54 डॉलर पर थीं।

दुनिया के मार्केट में कैसा है रुझान

गिफ्ट निफ्टी 83 अंक बढ़कर 24,328 पर कारोबार कर रहा था, जो बुधवार को घरेलू सूचकांक एनएसई निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स के लिए सकारात्मक शुरुआत दर्शाता है। रातोंरात अमेरिकी बाजार में रिकॉर्ड बढ़त और फेड चेयर जेरोम पॉवेल के नरम रुख के बाद, बुधवार सुबह एशियाई बाजार मिले-जुले रुख पर खुले। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, जापान का निक्केई 225 0.68% बढ़कर 40,346 पर कारोबार कर रहा था। कोरियाई इंडेक्स कोस्पी 0.06% गिरकर 2,779.32 पर था। एशिया डॉव 0.36% बढ़कर 3,599.34 पर कारोबार कर रहा था। हैंग सेंग 0.41% बढ़कर 17,841.77 पर कारोबार कर रहा था। बेंचमार्क चीनी इंडेक्स शंघाई कंपोजिट भी 2,996.87 पर सपाट था।

निवेशकों का रुख

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2,000.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके विपरीत घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2 जुलाई 2024 को 648.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Latest Business News