घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को मजबूत शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स ने 330 अंक से भी ज्यादा तेजी के साथ ओपनिंग की। सेंसेक्स 9 बजकर 26 मिनट के करीब 336.62 अंक की उछाल के साथ 81,859.78 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 115.7 अंक बढ़कर 25,034.15 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। व्यापक सूचकांक सकारात्मक दायरे में खुले।बैंक निफ्टी सूचकांक 261 अंक या 0.51% बढ़कर 51,271 पर खुला।
टॉप गेनर और टॉप लूजर
एनएसई निफ्टी 50 सूचकांक पर टाटा स्टील, श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को, भारती एयरटेल और अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड टॉप गेनर थे, जबकि पिछड़ने वालों में एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया और बजाज फिनसर्व शामिल हैं। प्री-ओपनिंग में भी शेयर बाजार ने जोश दिखाया। सेंसेक्स 348 अंक उछल गया था, जबकि निफ्टी भी 126 अंक से ज्यादा चढ़ा था।
इस वजह से मार्केट में है आज तेजी
वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के चलते, भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख है। यह तेजी घरेलू इक्विटी में विदेशी निवेश बढ़ने की उम्मीदों के चलते आया है, जो अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद आया है, जिसने फेडरल रिजर्व द्वारा 25 आधार अंकों की दर कटौती की भविष्यवाणी को बल दिया है।
एशियाई मार्केट में आज का रुझान
अमेरिकी बाजारों में रात भर की बढ़त के बाद गुरुवार की सुबह एशियाई बाजारों में तेजी देखन को मिली। जापान का निक्केई 225 2.83% बढ़कर 36,627 पर पहुंच गया, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.22% बढ़कर 2,543.95 पर पहुंच गया। इसके अलावा, एशिया डॉव में भी 1.15% की बढ़त देखी गई, जो 3,502.66 पर कारोबार कर रहा था। इस बीच, चीन का बेंचमार्क इंडेक्स शंघाई कंपोजिट 0.27% बढ़कर 2,729.06 पर पहुंच गया।
निवेशकों का रुझान
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1,755 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 11 सितंबर 2024 को 230.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Latest Business News