Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज खुलते ही बैटिंग मोड में नजर आ रहा है। सेंसेक्स ने सपाट शुरुआत की है तो वहीं निफ्टी ग्रीन में कारोबार कर रहा है। 61 अंको की गिरावट के साथ सेंसेक्स 59,683 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 1 अंक उछलकर 18,456 पर कारोबार शुरू किया है। कल भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में सबसे खराब दिन रहा। इस साल की अब तक की सबसे भारी गिरावट के साथ कल शेयर बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 927.74 अंक और एनएसई का निफ्टी 272.40 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। कल एक ही दिन में निवेशकों के 3.78 लाख करोड़ रुपये डूब गए। यह इस साल के एक दिन में हुए नुकसान का सबसे अधिक आंकड़ा है। रिलायंस सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख मितुल शाह ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बयानों और युद्ध बढ़ने के खतरे के बाद बाजारों ने प्रतिकूल प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अडानी समूह के शेयरों में संकट और बढ़ गया, क्योंकि सभी 10 शेयरों में बिकवाली का दबाव था। 25 जनवरी को हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने के बाद से अडानी समूह के शेयरों ने अपने मूल्य का 60 प्रतिशत हिस्सा खो दिया है।
ये भी पढ़ें: शीत यु्द्ध के डर से कांप उठा भारतीय शेयर बाजार, कई देशों की जीडीपी के बराबर एक ही दिन में डूब गई निवेशकों की कमाई
Latest Business News